बर्फ की चादर से ढका मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप का पहाड़ी क्षेत्र
मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में एक पहाड़ी क्षेत्र बर्फ से ढक गया है. बता दें कि सर्दियों के दौरान इस क्षेत्र में बर्फबारी विरल ही देखने को मिलती है. एक स्थानीय निवासी व टूर ऑपरेटर रगब ईद द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में बर्फ की सफेद चादर से ढका यह क्षेत्र काफी खूबसूरत लग रहा है.यह बर्फीली स्थिति शनिवार को भी जारी रही. आमतौर पर क्षेत्र में बर्फबारी केवल एक दिन के लिए होती है अथवा जब तक तापमान फिर से अपने सामान्य औसत तक नहीं बढ़ जाता. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मिस्र से शीतलहर का एक झोंका गुजरा था. इसके चलते सिनाई के पहाड़ी क्षेत्र में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे जा खिसका जबकि मुख्य क्षेत्र में भी पारा दस डिग्री से नीचे ही था.