तूफान डोरियन से बहामास में भारी तबाही, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने बांटी राहत सामग्री - ब्रिटिश रॉयल फ्लीट ऑक्जिलरी
बहामास में आए तूफान डोरियन ने 30 लोगों की जान ले ली और हजारों लोगों को बेघर कर दिया है. 295 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के बाद बहामास के द्वीप तहस-नहस हो गए. तूफान के बाद राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. ब्रिटिश रॉयल फ्लीट ऑक्जिलरी (RFA) माउंट्स बे ने अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग (DFID) को राहत सामग्री बांटी. आरएफए ने एक बड़ी नाव के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई.
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:59 PM IST