दिल्ली

delhi

हांगकांग में प्रदर्शन कर रहे थे करीब 2 मिलियन लोग, अचानक पहुंची एंबुलेंस के लिए बनाया रास्ता, देखें वीडियो

By

Published : Jun 19, 2019, 9:04 PM IST

हांगकांग में विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर देश की करीब दो मिलियन जनता सड़कों पर उतर आई थी. लगभग 74 लाख की आबादी वाले इस देश में लोगों का एक बड़ा हुजूम प्रदर्शन कर रहा है. बिल गत फरवरी महीने में पेश किया गया था. इसके बाद पिछले लगभग 12 दिनों से भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन्हीं प्रदर्शनों के दौरान की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों के बीच से एक एंबुलेंस काफी आसानी से गुजर जाती है. इस एंबुलेंस के लिए लोगों ने काफी अनुशासित ढंग से निकलने के लिए जगह दे दी. सड़क पर मौजूद लोग दो हिस्सों में बंट गए, और एंबुलेंस के गुजरते ही एकजुट हो गए. वीडियो देख कर आप कह सकते हैं कि आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने इंसानियत की मिसाल कायम की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details