चीन में हुआ नव वर्ष का आगमन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दी शुभकामनाएं
11 फरवरी की रात चीनी परंपरागत नये साल की पूर्व-बेला पर वसंत त्योहार समारोह आयोजित किया गया. त्योहार का उल्लास उत्तर पश्चिमी चीन के शानक्सी प्रांत के हानचेंग शहर में देखने को मिला. जहां राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने लोगों को इस त्योहार के लिए शुभकामनाएं दी. सभी स्थानीय लोक कलाकार पारंपरिक फूलदार स्टीम्ड-बन्स बनाने में व्यस्त रहे. छुनवान यानी वसंतोत्सव चीन का एक रात्रि समारोह है. इस दिन चीन के लोग परंपरागत नव वर्ष की पूर्व-संध्या पर एक चतुमुर्खी कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं, जिसमें गीत, नृत्य, ओपेरा जैसे कलात्मक कार्यक्रम शामिल होते हैं.