अमेरिका में नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले - portland protest
अमेरिका में नस्लवाद के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को पोर्टलैंड और ओरेगन में प्रदर्शनकारी एक बार फिर एकत्र हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क पर लगाई आग को बुझाया.अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान हजार लोग मौजूद थे और वे 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का नारे लगा रहे थे.