'मैं बड़ा हो जाऊंगा तो एक एयरबस बनूंगा', पाकिस्तानी पेंटर का गजब है ये संदेश - पाकिस्तान के मशहूर ट्रक आर्टिस्ट
पाकिस्तान के मशहूर ट्रक आर्टिस्ट हैदर अली द्वारा सेसना-150 विमान को रंगों और नारों के साथ चित्रित किया जा रहा है. जल्द ही यह विमान आसमान में उड़ान भरता दिखाई देगा. हैदर अली का कहना है कि उनका काम पाकिस्तानी लोगों की शांति और समृद्धि का प्रतिबिंब है. विमान की कलाकृति में एक हिरण और एक मोर बनाया गया है, जिस पर मैं बड़ा हो जाऊंगा, तो मैं एक एयरबस बनूंगा जैसे हास्यपूर्ण स्लोगन लिखे हैं. वहीं स्काई विंग्स फ्लाइट एकेडमी के सीईओ इमरान असलम खान का कहना है कि इससे दुनिया के लिए एक संदेश भी फैलाता है कि हम, पाकिस्तानी के रूप में, शांतिपूर्ण और प्रेमपूर्ण राष्ट्र हैं.
Last Updated : Jan 14, 2021, 7:51 PM IST