न्यूयार्क एयर शो : प्रतिभागियों ने किया पूर्वाभ्यास, मौसम बना खलनायक - खराब मौसम
न्यूयॉर्क के वांटघ में जोन्स बीच पर बेथपेज एयर शो को खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया. आयोजकों का कहना था कि रविवार को होने वाले शो को सुरक्षा के मद्देनजर इसे रद्द करना आवश्यक था. हालांकि, शुक्रवार को आसमान साफ होने पर एयर शो के प्रतिभागियों और पायलटों ने जमकर पूर्वाभ्यास किया था. इस दौरान 46,000 लोग मौजूद रहे थे. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण शो को रद्द कर दिया गया था.