तूफान इडा से न्यू ओर्लिंयंस बुरी तरह प्रभावित, तटीय क्षेत्र जलमग्न, जारी है मूसलाधार बारिश का कहर - न्यू ओर्लिंयंस में इडा तूफान से बिजली गुल
अमेरिका में लुइसियाना प्रांत के न्यू ओर्लियंस में तूफान 'इडा' के चलते बिजली गुल हो गई है और तटीय क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. तटीय क्षेत्रों में नदियां उफान पर हैं और लगातार भारी बारिश हो रही है. यह तूफान ठीक उसी तारीख को टकराया जब 16 साल पहले तूफान 'कैटरीना' ने लुइसियाना और मिसीसिपी में तबाही मचाई थी. 'इडा' श्रेणी चार के भीषण तूफान में तब्दील होकर तट से टकराया और 16 घंटे बाद यह फिर से उष्णकटिबंधीय चक्रवात में तब्दील हो गया. लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने कहा कि स्थितियां प्रतिकूल होने के चलते राहत अभियान अभी तत्काल काम नहीं कर पाएगा और उनके राज्य को तूफान के प्रभाव से उबरने में कई सप्ताह लगेंगे.