काबुल गुरुद्वारा हमला : मृतकों के अंतिम संस्कार वाली जगह पर धमाका - Kabul-Cremation
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित गुरुद्वारे में इस्लामिक स्टेट के हमले में मारे गए सिख श्रद्धालुओं के अंतिम संस्कार की जगह पर भी धमाके की खबर आई है. बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीड़ितों के लिए सहानुभूति जताई है. धमाके पर जिंता जाहिर करते हुए एस. जयशंकर ने कहा कि गुरुद्वारे हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के अंतिम संस्कार वाले स्थान के नजदीक धमाके की खबर से चिंतित हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'भारतीय दूतावास काबुल में सुरक्षा अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. मैंने उनसे घटनास्थल पर जरूरी सुरक्षा मुहैया कराने और परिवारों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने को कहा है۔'