दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

इटली में मरने वालों की संख्या 10,000 के पार : प्रधानमंत्री कोंटे - italian pm on corona virus

By

Published : Mar 29, 2020, 11:59 AM IST

कोरोना वायरस से इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. देशभर में अबतक 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है और 92,472 लोग संक्रमित हैं. इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने शनिवार शाम यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में 1,434 लोगों को अस्पतल से छुट्टी मिल चुकी है. प्रधानमंत्री ने यह घोषणा भी की कि कम आय वालों के लिए जल्द ही मेयर वाउचर जारी करेंगे, जिससे वह भोजन खरीद पाएंगे. इटली सरकार ने अर्थिक मदद के लिए 400 मलियन यूरो की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details