दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

पुरातत्वविदों का दावा - इजराइल में मिला पांच हजार साल पुराना शहर - इजराइली पुरातत्वविदों का दावा

By

Published : Oct 12, 2019, 4:02 PM IST

इजराइली पुरातत्वविदों ने दुनिया के सबसे पुराने शहरों में एक यरूशलम के पास 5,000 साल पुराने शहर मिलने का दावा किया है. इजराइल के प्राचीनकालीन वस्तु प्राधिकरण ने दावा किया है कि यह प्राचीन नगर तेल अवीव से करीब 50 किमी उत्तर में स्थित है. इस प्राचीन नगर का पता उस समय चला, जब एक राजमार्ग परियोजना पर कार्य के लिए खुदाई की जा रही थी. प्राधिकरण ने इसे एक योजनाबद्ध नगर बताया है. प्राधिकरण का दावा है कि यह शहर कांस्य युग के शुरुआती दौर का है और करीब 160 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ था. इस शहर की आबादी करीब 6,000 थी. माना जा रहा है कि इस शहर पता लगने के बाद अब कांस्य युग से जुड़े वो रहस्य सामने आएंगे, जिनसे अब तक सिर्फ इजराइल ही नहीं बल्कि पूरा विश्व अनजान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details