प्रदर्शनकारी म्यांमार में लोकतंत्र चाहते हैं, देखें वीडियो
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ मांडले में म्यांमार इकोनॉमिक बैंक के सामने 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने रैली की और 'वी वॉन्ट डेमोक्रेसी' (WE WANT DEMOCRACY) लिखा. लोग म्यांमार में लोकतंत्र चाहते हैं, इसे सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सत्ता निर्वाचित असैन्य सरकार को लौटाई जाए. साथ में उनकी मांग है कि निर्वाचित नेता आंग सान सू ची और सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं को रिहा किया जाए. बता दें कि तख्तापलट के विरोध में देश के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन तेज होता दिख रहा है.