अमेरिका के लुइसियाना में तूफान 'लॉरा' का बढ़ता खतरा, अलर्ट जारी - wind and rain reach Louisiana
तूफान लॉरा अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी लुइसियाना में बुधवार रात को पहुंच गया है. जिसने वहां भारी तबाही मचाई है. मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान कैटेगरी पांच का तूफान है. मौसम वैज्ञानिक डोनाल्ड जोन्स ने कहना है कि यह तूफान लुसियाना और टेक्सास के कुछ हिस्सों को कवर कर सकता है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है.
Last Updated : Aug 27, 2020, 5:03 PM IST