हांगकांग में लोगों का विरोध जारी, कब सुनेगी चीन सरकार - protest in hongkong
एक प्रत्यर्पण बिल को लेकर उठी मांग कब इतने बड़े विरोध प्रदर्शन में तबदील हो गई, किसी को समझ में न आया. 80 दिनों से लोग विरोध कर रहे हैं. बीते कई सालों से नाखुश हांगकांग वासी जुलूस रैलियां कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लेकिन चीनी सरकार के कानों पर जू भी नहीं रेंग रही.
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:08 AM IST