दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

स्पेन में आयोजित हुआ अजीबो-गरीब पारंपरिक खेल, देखें रोमांचक वीडियो - पारंपरिक उत्सव

By

Published : Jul 30, 2019, 4:26 PM IST

दक्षिणी स्पेन के रोकेटस डी मार में लोगों ने एक पारंपरिक उत्सव में भाग लिया. यह उत्सव अपने आप में अलग है. इसमें प्रतिभागियों को एक लंबे खंबे पर चलना होता है. यह खंबा बेहद फिसलन भरा होता है, क्योंकि इस पर ग्रीस लगा होता है. प्रतिभागी इस खंबे के अंत पर लगे स्पेन के झंडे को हासिल करने पर 400 यूरो जीत जाता है. सफेद और हरे झंडे को पाने वाले को 200 यूरो का ईनाम मिलता है. हालांकि इस बार आयोजकों को यह राशी नहीं देनी पड़ी, क्योंकि कोई भी खंबे के अंत तक नहीं पहुंच सका. शुक्रवार को आयोजित किए गए इस खेल को स्पेन में 'क्यूकाना' के नाम से जाना जाता है. यह खेल मूल रूप से मछुआरों द्वारा खेला जाता था, हालांकि सभी स्थानीय लोग अब प्रवेश करने के लिए स्वतंत्र हैं. देखें पूरा विडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details