अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़, 39 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश होने के बाद अचानक बाढ़ आ गई. इस प्राकृतिक आपदा में 39 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा लगभग 300 घरों के भी क्षतिग्रस्त हो गए. पाकिस्तान की सीमा से लगे कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक भारी बारिश के चलते एक घर गिर पड़ा, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई. लगभग 11 लोगों के घायल होने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार लोग एक सगाई समारोह में इकट्ठा हुए थे, सोमवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 15 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर गया. इसकी वजह से लोगों ने कार चलना छोड़ दिया. हालांकि, बुधवार को यहां की स्थिति सामान्य होती दिखी.