ब्राजील में लगा कोरोना का पहला टीका, देखें वीडियो - Rio de Janeiro
ब्राजील में एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन का पहला टीका शनिवार को स्वास्थ कर्मी को लगाया गया. एस्टेवो पोर्टेला के ओस्वाल्डो क्रूज फाउंडेशन मुख्यालय में एक प्रतीकात्मक समारोह के दौरान एस्ट्राजेनेका वैक्सीन गाया गया. ब्राजील को भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से टीके की 20 लाख खुराक भेजी गई हैं. कोरोना वैक्सीन मिलने पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भारत को धन्यवाद दिया था.