दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जरूरतमदों की मदद : 31 हजार से अधिक टेडी बियर का संकलन - stuffed animals

By

Published : Jan 24, 2021, 7:09 PM IST

अमेरिका के पेंसिलवेनिया में एक बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला है. दरअसल, टेडी बियर टॉस नाम का आयोजन यहां परंपरागत रूप से हर साल दिसंबर में किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस साल यह 23 जनवरी को आयोजित किया गया. अमेरिका की आइस हॉकी लीग, हर्शी बीयर्स ने टेडी बियर टॉस के दौरान कुल 31,381 खिलौने इकट्ठा किए. हॉकी में हर्शी क्लब की ओर से किए जाने वाले पहले गोल के बाद क्लब के प्रशंसक हजारों की संख्या में बर्फ पर टेडी बियर फेंकते हैं. कोरोना महामारी के कारण इस साल टेडी बियर टॉस खुले में आयोजित किया गया. इन टॉयज को आठ गैर सरकारी संगठनों के बीच बांटा गया. टेडी बियर टॉस के दौरान फूड ड्राइव का भी आयोजन किया गया और लोगों से जल्द खराब न होने वाली खाद्य सामग्री लाने का अनुरोध किया गया. खाने के सामानों को जरूरतमंद लोगों के लिए स्थानीय फूड बैंक्स में जमा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details