जानिए, डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग का कितना खतरा है - डॉनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग
प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पलोसी की घोषणा के साथ ही दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. गौरतलब है किसी भी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग तब ही लाया जाता है, जब उस पर देशद्रोह, घूस या फिर किसी बड़े अपराध में शामिल होने का शक हो. वैसे अगर बात की जाए डोनाल्ड ट्रंप की तो House of Representatives में महाभियोग की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाएगी, लेकिन इसका रिपब्लिकन के बहुमत वाले सीनेट से पास होना मुश्किल है. जहां डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से हटाने के लिए कम से कम डेमोक्रेटिक पार्टी के 20 सांसदों की जरूरत पड़ेगी.