दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

सार्दिनिया तट के पास डूबा जलता हुआ जहाज, देखें वीडियो - burning yacht sinking

By

Published : Aug 27, 2020, 12:46 PM IST

मेडिटेरियन सी के सार्डिनिया तट के पास एक जलता हुआ जहाज डूब गया. इसका वीडियो इटालियन कोस्ट गार्ड द्वारा शूट कर लिया गया. तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि पोत से 17 लोगों को बचाया गया है. दो तट रक्षक नौकाएं और एक हेलीकाप्टर लोगों को बचाना में लगे हुए हैं. 50 मीटर का जहाज लेडी एमएम, कैप्री से सार्डिनिया जा रहा था, जब अचानक से उसमें आग लग गई. 17 लोगों में से आठ कजाकिस्तान के थे और अन्य नौ चालक दल के सदस्य थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details