ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग, घुट रहा पृथ्वी का दम - death due to wildfire
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग कम होने का नाम नहीं ले रही है. देश के दक्षिणपूर्वी तट पर रहात बचाव का कर्य तेज हो गया है. शनिवार तक कुछ इलाको में तापामान 40 डिग्री तक बढ़ सकता है. अलग-अलग हिस्सों में 200 से अधिक जगहों पर आग जल रही है, जिससे भारी मात्रा में धुंआ निकल रहा है. इस आग के चलते हजारों लोगों विस्थापित हो गए हैं. जब से यह आग लगी है तब से अब तक 5 मिलियन हेक्टेयर जमीन जल चुकी है. इसमें 19 लोगों ने अपनी जान गवाई है और 1400 से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं.