धूं-धूं कर जल रहा अमेजन जंगल, बढ़ रही लोगों की मुश्किलें - ब्राजील पर आग का प्रभाव
धरती के लंग्स कहे जाने वाले अमेजन जंगल में भयंकर आग लगी है. इसके कारण ब्राजील और बोलीविया में तबाही का मंजर है. अबतक 47 हजार वर्ग किलोमीटर के जंगल खाक हो चुके हैं. अमेजन जंगल कुल 55 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:07 AM IST