दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने बनाई 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला - हांगकांग में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Aug 23, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:34 AM IST

हांगकांग में चल रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने लोकतंत्र समर्थक विरोध के बीच 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने की योजना बनाई. आयोजकों ने कहा कि 'हांगकांग वे' 'बाल्टिक वे' से प्रेरित प्रेरित था, जब 30 साल पहले बाल्टिक राज्यों के लोगों ने सोवियत नियंत्रण के विरोध में हाथ मिलाया था. चीन ने इन विरोध प्रदर्शनों को आतंकी गतिविधि करार दिया है. पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारियों ने हवाईअड्डे पर कब्जा कर लिया था, जिसके कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं. गौरतलब है कि यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ शुरू हुआ है, जिसे हांगकांग सरकार ने निलंबित कर दिया है. ये प्रदर्शन पिछले लगभग 11 सप्ताह से चल रहा है. प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर जून में विरोध प्रदर्शन भड़क उठा था. प्रशासन ने मसौदा विधेयक को 15 जून को वापस ले लिया, और शहर के नेता कैरी लैम ने बाद में इसे रद्द घोषित कर दिया. तभी से प्रदर्शनकारी इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आए हैं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details