अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : 'धुमाल बैंड पार्टी' की महिलाओं ने मचाया धमाल
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international womens day) पर नारी सशक्तिकरण को लेकर देश-दुनिया में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिलाओं का अनोखा रूप देखने को मिला. यहां पर रायपुर महिला धुमाल बैंड पार्टी (Raipur Women Dhumal band Party) के कार्यक्रम में महिलाओं ने धमाल मचाया. महिलाओं का धुमाल बजाने का अंदाज भी एकदम अलग है. इन्हें भारी-भरकम दिखने वाले वाद्य यंत्रों को बजाने के साथ ही उसकी धुन पर थिरकते भी देखा जा सकता है. खास बात यह है कि इस धुमाल पार्टी की महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. इनमें बड़े अफसर, डॉक्टर, पुलिस से लेकर गृहणी तक शामिल हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में समता सैनिक दल की अध्यक्षा रुक्मणी रामटेके कहती हैं कि आत्मनिर्भर भारत बने इसलिए हम महिलाओं को स्वावलंबी बनाना चाहते हैं. इसके लिए हम महिलाओं को धुमाल की ट्रेनिंग दे रहे हैं. धुमाल पार्टी की महिलाएं अब शादी में भी धमाल मचाएंगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST