नदियों को जोड़ना समाधान नहीं, योजना मात्र पैसे की बर्बादी : राजेंद्र सिंह - बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाना है
वाटर मैन ऑफ इंडिया और मैग्सेसे अवार्ड प्राप्त राजेंद्र सिंह ने नदियों को आपस में जोड़ने की योजना का विरोध किया है. उन्होंने इस योजना पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नदियों को जोड़ना जल संकट का समाधान नहीं है बल्कि बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि नदियों को आपस में जोड़ने को लेकर राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए सभी आंकड़े गलत हैं. उन्होंने कहा कि नदियों को आपस में जोड़ना देश में पानी की समस्या का समाधान नहीं है. वर्तमान हालात में यह योजना पैसे की बर्बादी है. तो जल संरक्षण को लेकर उन्होंने क्या कहा आइये जानते हैं ईटीवी भारत को दिये एक विशेष इंटरव्यू में -
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST