वैलेंटाइन डे पर ट्रांसजेंडर कपल ने रचाया ब्याह, इस कैटेगरी में रजिस्टर्ड होगी देश की पहली शादी - देश की पहली ट्रांसजेंडर रजिस्टर्ड मैरिज
केरल में वेलेंटाइन डे (Valentine Day) पर देश की पहली ट्रांसजेंडर रजिस्टर्ड मैरिज (transgender registered marriage) हुई है. यह ट्रांसजेंडर जोड़ा इस मामले में भी अनोखा है कि दोनों ही उच्च शिक्षित हैं और अपने कैरियर के एक ऊंचे मुकाम पर हैं. त्रिशूर के निवासी मनु कार्तिक एक मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर हैं, जबकि तिरुवनंतपुरम की रहने वाली श्यामा एस प्रभु केरल के सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट में ट्रांसजेंडर सेल में स्टेट प्रोजेक्ट अफसर हैं. इस मौके पर दोनों के रिश्तेदार और दोस्त उपस्थित रहे. बता दें, श्यामा और मनु पिछले 10 साल से दोस्त थे और उन्होंने पांच साल पहले शादी करने का फैसला किया. फिर उन्होंने सेक्स-चेंज सर्जरी करवाई. मौजूदा नियमों के अनुसार, उनकी शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है. इसलिए दंपति अपनी शादी को वैध बनाने के लिए सरकार और अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. इस जोड़े ने अपनी शादी के अवसर पर अपनी खुशी साझा की और कहा कि उनकी शादी देश में ट्रांससेक्सुअल समुदायों के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST