तिरंगे की ताकत: जानें कैसे तिरंगे ने बचाई भारतीयों सहित पाकिस्तानियों की जान
यूक्रेन से मंगलवार को रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचे भारतीय छात्र ने अपने खतरनाक सफर के बारे में बताया. इस दौरान मेडिकल छात्र ने बताया कि, 'हमने स्प्रे पेंट का उपयोग कर भारत के झंडे बनाए और अपनी बसों पर लगाया. भारतीय ध्वज लगे होने के कारण सेना द्वारा हमारी बसों को जाने के लिए आसानी से मंजूरी मिल गई. छात्रों ने यह भी बताया कि, भारतीय झंडे से सुरक्षा मिलते देख कई पाकिस्तानी और तुर्की छात्रों ने भी भारतीय झंडे थामे. छात्र ने कहा कि भारत का झंडा और भारतीय, दोनों ही उनके काम आए. वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि, सरकार हमारी मदद कर रही है और इससे हम बेहद खुश हैं, लेकिन सरकार को उड़ानों की संख्या बढ़ानी चाहिए. एक दूसरे छात्र ने कहा कि, रोमानिया में भारतीय लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं इसलिए वहां भारतीय दूतावास को उनकी मदद करनी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST