Ram Navami: अयोध्या में जन्मे प्रभु श्रीराम, गूंजा भए प्रगट कृपाला दीनदयाला...
राम नवमी पर अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. दोपहर 12 बजते ही भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हितकारी... के उद्घोष गूंज उठे. राम लला की नगरी में आस्थावानों ने जयश्री राम के उद्घोष लगाए. इससे पूर्व बड़ी संख्या में भक्तों ने सरयू में स्नान किया. अयोध्या के सरयू तट से लेकर राम जन्मभूमि परिसर तक राम भक्तों की कतार लगी रही. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद आस्था में कहीं कोई कमी नहीं रही. महिला, पुरुष, वृद्ध, जवान और बच्चे हर कोई अपने आराध्य के दर्शन के लिए लालायित नजर आए. प्रसिद्ध कनक भवन परिसर में तो सुबह से ही गीत, संगीत व नृत्य का माहौल है. ठीक 12:00 बजे मंगल ध्वनि के बीच रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भगवान राम लला की विशेष आरती उतारी. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. पूरी अयोध्या नगरी राममय नजर आई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST