Andra Pradesh : प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग, 60 लाख के आसपास की संपत्ति का नुकसान - प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग
आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के ऊटुकुरु में एक पुराने गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि से बड़े पैमाने पर धुआं आसपास के इलाकों में फैल गया. सूचना मिलने के बाद दमकल अधिकारी आए. खबर लिखे जाने तक तेज हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग दोपहर के समय लगी. जब गोदाम में काम करने वाले ज्यादातर लोग भोजन कर रहे थे. दमकल अधिकारियों ने सभी को गोदाम के आसपास के स्थानों को छोड़ने की चेतावनी दी है. दमकल की 10 गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. दुर्घटना में करीब 60 लाख रुपए की संपत्ति के राख हो जाने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST