संसद में बोले अमित शाह- मेरे अंदर मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट, कश्मीर के सवाल पर आता है गुस्सा
लोक सभा में क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिफिकेशन बिल 2022 पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कानूनों में समय पर बदलाव नहीं करने पर दोष सिद्धि में पिछड़ना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान भी एजेंसियों को मदद नहीं मिलती है. अमित शाह के वक्तव्य के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने 'विधेयक का ब्यौरा नहीं है' कहते सुना गया. उनकी टिप्पणी पर शाह ने कहा, नहीं देखेंगे क्योंकि आप सरकार में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अभी विधेयक तैयार कर रही है. सरकार में आप होते तो जरूर देखते. विपक्षी सांसदों की ओर से पूछा गया कि डांट क्यों रहे हैं ? इस पर शाह ने कहा, उनकी आवाज थोड़ी ऊंची है, ये उनकी मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट है. शाह ने चुटीले अंदाज में कहा, वे कभी गुस्सा नहीं करते. कश्मीर का सवाल आने पर गुस्सा हो जाता हूं, बाकी कभी गुस्सा नहीं होता. शाह के ऐसा कहने पर पूरे सदन में ठहाका गूंज उठा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST