प्रयागराज : हिंदू नववर्ष पर दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल - प्रयागराज में हिंदू-मुस्लिम एकता
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए हिंदू नववर्ष की शुरुआत की गई. सिविल लाइंस इलाके में मुस्लिम महिलाओं ने एक दूसरे को तिलक लगाया और हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर नववर्ष की बधाई दी. चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन से सनातन धर्म को मानने वाले लोग नववर्ष की शुरुआत मानते हैं. प्रयागराज में सनातन नववर्ष को हिंदू के साथ ही मुस्लिम और अन्य धर्मों के लोगों ने साथ मिलकर मनाया. मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने सनातन नववर्ष के आगमन को पर्व की तरह मनाया. महिलाओं ने एक दूसरे को तिलक लगाया. हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी. इस मौके पर महविश आजमी ने कहा कि यह नववर्ष किसी जाति धर्म के लिए नहीं है, बल्कि यह नववर्ष हमारे देश भारत की संस्कृति का हिस्सा है. वहीं, सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि सनातन नववर्ष हमारे राष्ट्र का पर्व है, इसलिए इसे सभी को मिलकर मनाना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST