यूक्रेन: घायल हरजोत सिंह आज लौटेगा भारत - harjot singh
वॉरसॉ: यूक्रेन और रूस के बीच जंग में भारतीयों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहां बसे भारतीय किसी तरह अपनी जान बचाने को संघर्ष कर रहे हैं. इसी बीच वहां रहने वाले एक भारतीय हरजोत सिंह ने भी मुसीबतों का सामना करते हुए अपनी जान बचाई. इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि घायल हरजोत सिंह ने यूक्रेन सीमा पार कर पोलैंड में प्रवेश कर लिया है. उनके साथ भारतीय राजनयिक भी मौजूद हैं. घायलावस्था में उन्हें सीमा पर रेडक्रॉस ने एम्बुलेंस प्रदान की है. बता दें, हरजोत सिंह को यूक्रेन के कीव में कई गोलियां लगी थीं, वहीं, केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कीव में गोली लगने से घायल हुए भारतीय नागरिक हरजोत सिंह समेत करीब 200 स्टूडेंट्स गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST