दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास बंद, पौड़ी में बारिश से लौटी ठंड - मुनस्यारी में बर्फबारी

By

Published : Feb 26, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

उत्तरकाशी/पौड़ी/पिथौरागढ़ः सीमांत उत्तरकाशी (Uttarkashi In Uttarakhand) जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप (Gangotri HighWay Sukki Top) से आगे एक बार फिर से आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. जिससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उधर, पौड़ी में बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को उत्तरकाशी में सुबह ही बारिश शुरू हो गई थी. दिनभर रिमझिम बारिश होने से तापमान काफी गिर गया है. वहीं, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फबारी हुई है. सुक्की टॉप से आगे जबरदस्त बर्फबारी होने से गंगोत्री हाईवे (Gangotri Highway) पर आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है. इसके साथ ही भैरोंघाटी-नेलांग रूट पर भी बर्फबारी होने से आवागमन की गतिविधियां रूक गई है. इधर, पिथौरागढ़ में आज (शनिवार) दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा. हिमनगरी मुनस्यारी समेत जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां लगातार बर्फबारी जारी है. मुनस्यारी मुख्यालय के साथ ही खलियाटॉप, कालामुनि, बलाती, बेटुलीधार के साथ ही दारमा और व्यास घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रोब में बर्फबारी हो रही है. वहीं, पिथौरागढ़ मुख्यालय और नाचनी, डीडीहाट, अस्कोट, बेरीनाग, कनालीछीना इत्यादि क्षेत्रों में बारिश हो रही है. हिमपात और निचले इलाकों में बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details