कौन है वो... जो खड़ी कार में लगा रहा है आग...! - car burning news in west delhi rajouri
राजौरी गार्डन में इन दिनों एक अजीब सी घटना सामने आ रही है. रात के अंधेरे में कोई शख्स खड़ी गाड़ियों में आग लगा रहा है. पिछले सात दिनों में ऐसी 2 वारदातें सामने आ चुकी है. आग लगाने की घटना उन इलाकों में हुई है जहां पर सीसीटीवी कैमरे भी खराब हैं. जबतक कार मालिक और पुलिस को घटना के बारे में पता चलता है तबतक कार कबाड़ में तब्दील हो जाती है और आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो चुका होता है. इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं, तो पुलिस भी हैरान है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.