नोटबंदी के 3 साल-कैसा है देश का हाल? सुनिए क्या कहती है जनता - विमुद्रीकरण का फैसला
आज से 3 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण का फैसला किया था. फैसले का असर यहां तक हुआ कि अब भी लोग उसे भुला नहीं पाए हैं. 2016 के इस फैसले ने कैसे 2019 की तस्वीर बदल दी और कैसे लोग इसे देखते हैं, आइए देखते हैं.
Last Updated : Nov 8, 2019, 11:03 PM IST