ETV मोहल्ला: विधायक को लेकर जनता में नाराजगी, देखें ये रिपोर्ट - ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम
ईटीवी भारत की टीम ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत महरौली विधानसभा में पहुंची. महरौली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले किशनगढ़ गांव में ईटीवी भारत से लोगों ने बात की. जहां लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या टूटी सड़कें हैं. लोगों ने कहा कि पानी की पाइप डालने से सड़कें खराब तो हो ही गईं साथ में अभी तक पानी की सप्लाई भी नहीं हुई है. लोगों में केजरीवाल सरकार और विधायक को लेकर खासी नाराज़गी व्यक्त की है.