70 दिन 70 मुद्दे: आदर्श नगर विधानसभा की जनता परेशान, गंदगी का लगा अंबार - People of adarsh nagar f
आदर्श नगर विधानसभा में लोगों की सबसे बड़ी समस्या के बारे में ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की. विधानसभा में सबसे बड़ी समस्या गंदगी और नाले नालियों की सफाई की है. इलाके में इन समस्याओं से हर कोई परेशान है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय विधायक का कहना है कि सफाई निगम के हाथ में है निगम कुछ करता ही नहीं है.