दिल्ली हिंसा: चांदबाग में इंसानियत की मिसाल, ह्यूमन चेन बनाकर बचाई जान - delhi latest news
नॉर्थ-ईस्ट जिले के चांद बाग इलाके में हिंसा के दौरान लोगों ने ह्यूमन चेन बनाकर इंसानियत की मिसाल पेश की. इस ह्यूमन चेन की मदद ने उन्होंने उपद्रवियों को अपने मोहल्ले में आने से रोका जिसके कारण हिन्दू और मुसलमान दोनों समुदायों के लोग सुरक्षित रह सके. देखिए ये रिपोर्ट...