दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

DUSU चुनाव: 11 साल बाद NSUI ने अध्यक्ष पद पर महिला को उतारा, जानिए क्या होगा एजेंडा

By

Published : Sep 10, 2019, 11:19 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव मे नेशनल यूनियन स्टूडेंट ऑफ इंडिया एनएसयूआई ने पूरे 11 साल बाद अध्यक्ष पद पर महिला उम्मीदवार को उतारा है. दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज इवनिंग की छात्रा चेतना त्यागी इस बार एनएसयूआई के तरफ से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. वहीं जब ईटीवी भारत ने चेतना त्यागी से बात की तो उनका कहना था कि एनएसयूआई हमेशा से ही महिलाओं को तवज्जो और प्राथमिकता देते आई है. इसीलिए इस साल उन्होंने एक महिला उम्मीदवार को अध्यक्ष पद पर उतारा है. इसी के साथ उनका कहना था कि वह अगर जीतती हैं तो दिल्ली विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षा के मुद्दों पर काम करेंगी, क्योंकि जिस तरीके से दिल्ली विश्वविद्यालय में कई राज्यों से छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं जो यहां आकर रहती हैं जिन्हें सुरक्षा की सबसे बड़ी परेशानी होती है. इसके अलावा उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी पार्टी एबीवीपी पर भी हमला करते हुए कहा कि एबीवीपी लगातार पिछले कई सालों से महिला सुरक्षा और महिला छात्रों के मुद्दों पर केवल बात करते आई है लेकिन उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए कोई काम नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details