टूटता रहा ट्रैफिक रूल, सोती रही लाखों का चालान काटने वाली दिल्ली ट्रैफिक पुलिस!
राजधानी दिल्ली के नॉर्थ कैंपस में इन दिनों छात्रों के जश्न से ज्यादा ट्रैफिक नियमों की उड़ती धज्जियां नजर आ रही है. हैरानी इस बात की है कि छात्रों के इस हुड़दंग के आगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बेबस दिख रहे हैं या फिर इन हुड़दंगियों को देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है. एक के साथ एक पूरे काफिले में 7 कारें, और हर कार पर बैठने वाले ये हुड़दंगी. कोई कार के ऊपर बैठा है तो कोई कार के बोनट पर, कार की साइड विंडो से लटकने वाले भी कम नहीं है. पूरा ट्रैफिक रोककर कानून का मजाक बनाया जा रहा है. डीयू में छात्रों का ये काफिला करीब तीन घंटे तक कानून का मजाक उड़ाते रहे. यहां तक कि रूप नगर थाने और मौरिस नगर थाने के आस-पास से कई बार ये काफिला गुजरा लेकिन पुलिस इनको देखकर अनदेखा करती रही.