कोरोनाकाल में जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स की दर्द की दास्तां, देखिए आज रात 10 बजे - जीबी रोड सेक्स वर्कर्स कोरोना संकट
दिल्ली के जीबी रोड पर लॉकडाउन का असर, कोरोना ने इन महिलाओं का कैसा कर दिया हाल? भुखमरी की कगार पर पहुंची 'बदनाम बस्ती' सरकार से नहीं मिल पा रही है कोई मदद, इन तक न राशन पहुंचता है और न ही सिलेंडर, बेबसी और मजबूरी की दुनिया के हालात देखिए इन्हें भी ऐसे दिन देखने की नहीं होगी कोई उम्मीद, कब तक इन तक पहुंच पाएंगी सरकारी सुविधाएं? 'बदनाम गली' के दरवाजों तक पहुंचा ईटीवी भारत. जीबी रोड के सेक्स वर्कर्स की दर्द की दास्तां, देखिए रात 10 बजे