जंतर-मंतर पर ऐसे चल रही है किसानों की संसद, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया - किसान आंदोलन अपडेट
राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर 22 जुलाई से चल रही किसान संसद को लेकर लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इसकी प्रक्रिया क्या है. क्या संसद की तरह इसकी भी कार्यवाही शुरू होती है. दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसान जो बसों में बैठकर रोजाना जंतर-मंतर पर पहुंचते हैं. उनकी संसद कैसे सजती है. क्या लोकसभा और राज्यसभा की तरह किसानों के संसद में भी स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का प्रावधान है. इन सवालों का जवाब जानने के लिए ये रिपोर्ट देखिए.