ETV मोहल्ला: पानी की निकासी के इंतजाम ना होने से परेशान हैं किराड़ी निवासी - दिल्ली किराड़ी विधानसभा
ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने किराड़ी विधानसभा का जायजा लिया. इलाके के लोगों ने बताया कि गंदे पानी के तालाब से लोग बीमार पड़ रहे हैं. पानी की निकासी की गंभीर समस्या है. साथ ही इलाके में खराब सड़कों के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि पिछले 5 साल में विकास की रफ्तार हुई धीमी.