कारगिल विजय: शहीद जवान जाकिर हुसैन की अनकही दास्तां - शहीद जाकिर हुसैन
फरीदाबाद के गांव सोपता के रहने वाले जाकिर हुसैन बचपन से ही देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत रखते थे. उनके दोस्त उन्हें आज भी याद करते हैं. आज भी गांव में शहीदी दिवस पर उनको याद किया जाता है. गांव में उनके नाम पर एक सरकारी स्कूल भी बनाया गया है.