70 दिन 70 मुद्दे: कूड़े के ढेर और खुले नालों से परेशान करावल नगर के लोग
ईटीवी भारत की टीम ने 70 दिन 70 मुद्दे प्रोग्राम के तहत करावल नगर विधानसभा पहुंची. जहां लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या कूड़े के ढेर और खुले नाले हैं. सड़क पर फैले कूड़े के कारण ही इस इलाके के कई सर्विस रोड भी बंद पड़े हैं. जिस कारण वाहन चालकों को घूम कर दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है. इतना ही नहीं सड़क पर फैले कूड़े के ढेर से उठती बदबू के कारण आसपास के लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है.