70 दिन 70 मुद्दे: जानिए क्या है लाजपत नगर पार्ट- 2 की समस्याएं
70 दिन 70 मुद्दे कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम जंगपुरा विधानसभा पहुंची. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए लाजपत नगर पार्ट- 2 के लोगों ने कहा कि अब लाजपत नगर का नाम बदलकर यू-टर्न नगर रख देना चाहिए, क्योंकि यहां पर हर एक मोड़ पर यू-टर्न है. लोगों ने कहा कि लाजपत नगर आज के समय में रहने के लायक जगह नहीं रह गई है, यहां तक कि यहां का पानी भी बेहद गंदा आता है. जिसमें से बदबू आती है, लोग बीमार पड़ते हैं. यहां रह रहे बुजुर्गों का कहना था कि यहां पर पानी सीवर समेत कई परेशानियां हैं. जिनकी शिकायत की जाती है, तब भी कोई इन समस्याओं को हल करने के लिए यहां पर नहीं पहुंचा है.