यूपी की ऐसी कलेक्ट्रेट जहां बड़े से बड़ा अधिकारी भी लगाता है झाड़ू, देखिए स्पेशल रिपोर्ट - ऐसे अफसर मिलेंगे कहां
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद कलेक्ट्रेट दफ्तर जिले का एक ऐसा दफ्तर है जो पूरे जिले ही नहीं देश में एक मिसाल बन गया है. यहां सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक तमाम अधिकारी आ जाते हैं और जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय से लेकर दूसरे अधिकारियों तक सभी अपने दफ्तरों की सफाई खुद करते हैं वो भी झाड़ू लगाकर.