70 दिन 70 मुद्दे: स्वच्छ पानी को तरस रहे गांधी नगर के लोग, खरीद कर पी रहे हैं पानी - दिल्ली विधानसभा चुनाव
ईटीवी भारत की टीम जब अपने खास कार्यक्रम 70 दिन 70 मुद्दे के तहत गांधीनगर विधानसभा पहुंची तो लोग स्वच्छ पानी को तरसते नजर आए. साथ ही लोगों ने बताया कि वह गंदा और बदबूदार पानी आने की वजह से उन्होंने जल बोर्ड का कनेक्शन बंद कर दिया है. यह लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं.