बाबा के ढाबा को चर्चा में लाने वाले वासन बोले, हैप्पी एंडिंग तो शुरू से करना चाहता था - बाबा का ढाबा
सोशल मीडिया से मिली पहचान की बदौलत फर्श से अर्श तक पहुंचे बाबा का ढाबा एक बार फिर चर्चा में है. साथ ही बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद को चर्चा में लाने वाले यूट्यूबर गौरव वासन भी सुर्खियों में हैं. उलझन के चलते चर्चा में आए मशहूर हुए यू-ट्यूबर गौरव वासन के साथ देखिए दिल्ली स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत की दिलचस्प बातचीत...