किसान आंदोलन: अब तक नहीं बनी बात, रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी - किसान आंदोलन दिल्ली उत्तर प्रदेश बॉर्डर अपडेट
नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग, दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान और अब रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी ने ये साफ कर दिया है कि किसान पूरी मजबूती से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. किसानों की मांग जहां तीन कानूनों को वापस लेने की है तो वहीं सरकार का इरादा कानूनों में संशोधन का है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर MSP को लेकर कानून बनाने और नए तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग करने वाले किसान यूं ही दिल्ली, हरियाणा और यूपी की सीमाओं पर कब तक डटे रहेंगे.